कोरोना कर्मवीर योद्धा के रूप में सेवाएं दे रहे एनसीसी के छात्र-छात्राएं


✍ ख़बर गुलशन डेस्क


नीमच। 5mp इंडिपेंडेंट कंपनी के कर्नल शरद मोहन सिंह के आदेशानुसार नीमच के विभिन्न क्षेत्रों में एनसीसी कैडेट के लगभग 40 छात्र-छात्राएं कोरोना कर्मवीर योद्धाओं के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।  जिसमें से 20 छात्राएं एवं 20 छात्र है, जो नीमच के विभिन्न प्वाइंटों पर निरन्तर अपनी निःस्वार्थ 8 घंटे की प्रसंशनीय सेवाएं दे रहे हैं, साथ ही आने जाने वाले सभी लोगों को कोराना संक्रमण से बचाव और लोगों को लॉकडाउन के पालन के लिए समझाई भी दे रहे हैं। साथ ही सुरक्षा की जानकारी भी एनसीसी कैडेट छात्र-छात्राओं द्वारा दी जा रही है। वही 5mp इंडिपेंडेंट कंपनी सीआरपीएफ के चमकौर सिंह द्वारा विभिन्न प्वाइंटों पर लगे एनसीसी कैडेट छात्र-छात्राओं का समय-समय पर थर्मल स्कैनिंग मशीन द्वारा जांच कर सुरक्षा प्रदान की जा रही है। ड्यूटी के दौरान की जाने वाली सुरक्षा के बारे में भी समझाइश दी जाती है, वही ड्यूटी पर तैनात एनसीसी कैडेट की छात्रा प्रियंका शर्मा ने बताया कि हम यहां सुबह से ड्यूटी देते हैं और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आम नागरिकों को लोक डाउन का पालन करते हुए हिदायत दी जा रही है कि घर में रहें सुरक्षित रहें और परिवार का ध्यान रखें।