खण्डेलवाल समाज द्वारा कोरोना कर्मवीर योद्धाओं का हुआ सम्मान

खण्डेलवाल समाज द्वारा कलेक्टर व एसपी का सम्मान....



✍ विवेक खंडेलवाल की कलम से


नीमच। वैश्विक महामारी कोरोना से आमलोगों को बचाने के लिए सेवा दे रहे नीमच जिले के कोरोना योद्धाओं को खण्डेलवाल वैश्य समाज, नीमच की ओर से सम्मानित किया गया।
समाजजनों द्वारा जिला कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार रॉय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा व खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा को पुष्पहारों तथा शाल व श्रीफल से सम्मानित किया।
उक्त जानकारी देते हुवे खण्डेलवाल समाज के प्रवक्ता विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि देश को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना योद्धा के रूप में प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, मीडिया और सफाई कर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए जिस तरह की भूमिका निभाई है, उसका जितना सम्मान किया जाय वह कम है। इन कोरोना योद्धाओं के इस त्याग व जनता के अनुशासन के कारण ही आज दिनांक तक नीमच ग्रीन झोन के रूप में अपनी पहचान लिए हुवे है। यही वजह है कि खण्डेलवाल समाज भी इनका सम्मान कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
संरक्षक राजेन्द्र खण्डेलवाल ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जिस तरह की भूमिका इन योद्धाओं ने निभाई है वह प्रसंशा योग्य है।
समाज अध्यक्ष वरुण खण्डेलवाल ने कहा कि लॉक डाउन के समय तमाम गरीब परिवारों की समाजसेवी संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों के साथ साथ पुलिस और प्रशासन की तरफ से भी मदद की जा रही है वे सराहनीय है। आपने लोगों से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की।
इस अवसर पर खण्डेलवाल समाज के संरक्षक राजेंद्र खण्डेलवाल, अध्यक्ष वरुण खण्डेलवाल, वरिष्ठ सदस्य प्रदीप खण्डेलवाल, सचिव राकेश लाभी, कोषाध्यक्ष राजेश माचीवाल व प्रवक्ता विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' मौजूद थे।
खण्डेलवाल समाज द्वारा इस वैश्विक महामारी में समर्पण भाव से सेवा देने वाले जिले के अनेक प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों का भी सम्मान किया जावेगा।