अवैध शराब के अड्डों पर हुई छापामार कार्यवाही

₹9 लाख से अधिक की हुई अवैध शराब नष्ट....



✍ख़बर गुलशन डेस्क


नीमच। लाकडाउन के चलते जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे एवं पुलिस अधीक्षक  मनोजकुमार राय के निर्देशन पर  आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठन कर आज सोमवार को नीमच सिटी थाना अंतर्गत ग्राम चडोली में अवैध शराब निर्माण के अड्डों पर छापामार कार्रवाई की गई। अधिकृत प्राप्त जानकारी अनुसार  कार्रवाई के दौरान 250 प्लास्टिक के डिब्बों में भरा तैयार महुआ लाहन लगभग 9000 किलों नष्ट किया गया। आज सोमवार सुबह 11 बजे हुई छापामार कार्यवाही जो लगभग 3 घण्टे चली। नष्ट की गई अवैध शराब की बाजार कीमत 9 लाख रुपये बताई गई।  जिला आबकारी अधिकारी अनिल संचान ने चर्चा में बताया कि इस प्रकार की छापामार कार्यवाहियां निरन्तर जारी रहेगीं।