आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर कसा शिकंजा

आबकारी विभाग की हाथभट्टी से अवैध शराब बनाने वाले अडडो पर दबिश.....


आबकारी विभाग की दूसरी बड़ी सफल छापामार कार्यवाही, कुल 350 किलों महुआ लहान नष्ट कर किया प्रकरण दर्ज...


 


✍ ख़बर गुलशन डेस्क


नीमच। लोकडाउन के चलते जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथ भट्टी से अवैध कच्ची शराब बनाने का गौरखधंधा जोरों पर फलफूल रहा है। सैकडों गांवों में ऐसे लोग पनप गए है, जो अवैध कच्ची शराब का जहर परोस कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। निरन्तर इन हाथभट्टियों के विरोध में कई शिकायतें भी आने लगी।  आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने की हाथभट्टियों को ध्वस्त कर शराब बनाने वालों की  धरपकड के लिए छापामार कार्यवाही कर शिंकजा कसने का अभियान शुरू कर दिया है। कच्ची शराब बनाने वालों पर छपामार कार्यवाही के इस अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग स्थान पर दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए सफलता प्राप्त कर महुआ लहान नष्ट करवाया एवं प्रकरण दर्ज किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी अनिल संचान के टीम गठित कर मनासा तहसील के ग्राम जूना मालाहेड़ा में व्रत प्रभारी, उप निरीक्षक टी.एस.दुंद, उप निरीक्षक आर.एस. गिरवाल, चालक अशोक कौशल द्वारा मय बल के दबिश देकर आरोपी किशनलाल पिता गोरीलाल बंजारा से लगभग 10 लीटर हाथभट्टी शराब बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (क) का प्रकरण कायम किया एवं अन्य अज्ञात प्रकरण में लगभग 200 किलों महुआ लहान नष्ट किया गया। साथ ग्राम जमुनियां रावजी में भी अज्ञात प्रकरण में लगभग 150 किलो महुआ लहान नष्ट किया गया।