भोजन व्यवस्था में जुटी समितियों को विधायक श्री परिहार ने उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री

 


आनन्द लोधा की रिपोर्ट


नीमच । कोरोना संक्रमण के कारण जारी लोक डाउन में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में जुटी समितियों को विधायक दिलीप सिंह परिहार ने खाद्यान्न उपलब्ध कराया जिसमें गेहूं और तेल अन्य सामग्री शामिल है ।
 भाजपा के जिला मंत्री मनीष चौरसिया व वरिष्ठ नेता विजय बाफना ने बताया कि विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरे भारतवर्ष में लोक डाउन करने का निर्णय लिया था जिसके चलते जरूरतमंद लोगों को भोजन आदि की समस्या से दो-चार होना पड़ा था जिसको देखते हुए विधायक श्री परिहार द्वारा अपनी विधायक निधि व स्वयं द्वारा हेंड सैनिटाइजर, मास्क सहित कच्चा राशन लोगों को उपलब्ध कराने की कवायत शुरू की जो सतत जारी है।  इसी कड़ी में विधायक श्री परिहार द्वारा नीमच सिटी के खेड़ी मोहल्ला सेवा समिति, पुलिस चौकी के पास चल रहे लंगर, रावण ढूंढी सेवा समिति, कैंट क्षेत्र में अंबेडकर कॉलोनी सेवा समिति,बघाना में कोरोना सेवा समिति, फतेह चौक सेवा समिति व अहिर मोहल्ला सेवा समिति को तीन - तीन क्विंटल गेहूं और छः-छः डिब्बे खाद्य तेल के उपलब्ध कराएं । जबकि माहेश्वरी भवन में चल रहे भोजन बनाने के कार्य के लिए जुटी समिति को 30 क्विंटल गेहूं उपलब्ध कराएं। इस मौके पर विधायक श्री परिहार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराना मानवता की सच्ची सेवा है तथा इस पुनीत व पवित्र कार्य में लगे हुए सभी का में हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं तथा उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि आपके इस पुनीत कार्य में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी व हर संभव मदद की प्रयास किया जाएगा।